300,468,native,yllix

Wednesday, July 15, 2020

Corona vaccine human trial start

देश की पहली कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' का 'ह्यूमन ट्रायल' शुरू, 


  • आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मदद से भारत बायोटेक ने देश की पहली कोरोना वैक्सीन Covaxin तैयार की है। कंपनी ने आईसीएमआर के साथ मिलकर इस वैक्सीन का इंसानों पर पहले चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है। इसमें 14 जगहों के करीब 1500 वॉलेंटियर्स यानी स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है। 
  • पहले चरण के इस ट्रायल को 'सेफ्टी एंड स्क्रीनिंग' कहा जा रहा है। स्वस्थ लोगों के शरीर पर हो रहे इस ट्रायल में यह जांच की जाएगी कि वैक्सीन से संक्रमण का कोई खतरा तो नहीं है। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि लिवर और कोविड-19 पर इस वैक्सीन का क्या असर पड़ रहा है। 
  • आईसीएमआर के मुताबिक, पहले चरण के इस ट्रायल में वैक्सीन का डोज कम रहेगा। ट्रायल के लिए जो एक नया प्रोटोकॉल जोड़ा गया है, उसके मुताबिक, आईसीएमआर इस ट्रायल में शामिल होने वाले वॉलेंटियर्स का एंटीबॉडी टेस्ट भी करेगा। इससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वॉलंटियर्स को भविष्य में कभी कोरोना का संक्रमण होगा या नहीं। आगे होने वाले ट्रायल में शामिल करना या नहीं करना इसी बात पर निर्भर करेगा। 
Share Post


Share Post


No comments:

Post a Comment

Ashugeet