300,468,native,yllix

Monday, May 18, 2020

एक घंटे में 250 लोगों की कोरोना जांच, टेस्टिंग किट से भी तेज कुत्ते

In Hindi:
कोरोना वायरस का सूंघकर पता लगाने वाले कुत्तों की ब्रिटेन में ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. अब मरीजों के कोरोना पॉजिटिव लक्षणों की पहचान के लिए जल्दी ही एक ट्रायल शुरू किया जाएगा, जिसके लिए सरकार करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करेगी.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के लक्षणों की पहचान के लिए कुत्तों पर किए जाने वाले इस ट्रायल में कामयाबी मिली तो शोध की दुनिया में इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा.
इस ट्रायल की कमान लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम), चैरिटी मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स और डरहम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के हाथों में होगी. एलएसएचटीएम के प्रोफेसर जेम्स लोगन को इस ट्रायल से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में दावा किया है कि यदि ट्रायल में सफलता मिली तो कुत्ते एक घंटे में तकरीबन 250 लोगों में वायरस डिटेक्शन का काम कर पाएंगे. जिन रोगियों के शरीर में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते हैं, कुत्ते वहां भी अपना चमत्कार दिखा सकते हैं.
इस तरह देखा जाए तो कोरोना की पहचान करने में ये कुत्ते टैस्टिंग किट से भी कहीं ज्यादा तेज हो सकते हैं। अस्पताल में कोरोना की एक टेस्टिंग में तकरीबन 5 से 6 घंटे का समय लगता है। बाकी उत्पादों पूरे होने के बाद कई घंटों में इसकी रिपोर्ट मिलती है।
माना जाता है कि कुत्तों की नाक में इंसान की तुलना 10 हजार गुना ज्यादा तेज सूंघने की शक्ति होती है। लैब्राडोर्स और कूकर स्पैनियल्स जैसी कुत्तों की विशेष प्रजातियाँ पहले भी कैंसर, मलेरिया और पार्किंसन जैसी बीमारियों का इंसान के शरीर में पता लगाने का काम कर चुकी हैं।

In English:

Corona test of 250 people in an hour, dogs faster than testing kits!

Training of dogs smelling the corona virus has been completed in Britain. Now a trial will be started soon to identify corona positive symptoms of the patients, for which the government will spend an amount of four and a half crores
According to a report in the Daily Mail, if the trial of dogs to identify the symptoms of Kovid-19 was successful, it would be considered a historic step in the world of research.    


Researchers have claimed in the report that if the trial is successful, the dogs will be able to perform virus detection in about 250 people in an hour. In patients whose symptoms are not visible in the body, dogs can also show their miracles there.
In this way, these dogs can be much faster than the testing kit in identifying the corona. A test of corona in the lab takes about 5 to 6 hours. It is reported in several hours after the rest of the process is completed.

It is believed that dogs have the power to smell 10 thousand times faster than humans. Specialized species of dogs like Labradors and Cooker Spaniels have also previously worked to detect diseases like cancer, malaria and Parkinson's in the human body.


Share Post


Share Post


No comments:

Post a Comment

Ashugeet