300,468,native,yllix

Wednesday, May 20, 2020

Nepal vs India news,नेपाल और भारत के रिश्‍तों में दरार?

नेपाल ने जारी किया देश का नया नक्‍शा, लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को बताया अपना

(Nepal Releases New Map) नेपाल सरकार ने भारत के साथ सीमा व‍िवाद के बाद देश का नया नक्‍शा जारी (Nepal New Map) क‍िया है। नेपाल के इस नए नक्‍शे में कुल 395 वर्ग क‍िलोमीटर के इलाके को अपना बताया है। इसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा (Lipulekh Kalapani Limpiyadhura ) शामिल है। नेपाल के नए नक्‍शे (Nepal Map) के बाद दोनों देशों के बीच व‍िवाद और गहरा सकता है।


  • नेपाल सरकार ने अपने देश का नया राजनीतिक और प्रशासनिक नक्‍शा जारी कर दिया है
  • इस नए नक्‍शे में नेपाल ने लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा अपने देश का हिस्‍सा बताया
  • नेपाल ने कुल 395 वर्ग किलोमीटर के भारतीय इलाके को अवैध रूप से अपना बताया है
  • भू प्रबंधन और सुधार मंत्रालय की ओर से मंत्री पद्मा अरयाल ने नेपाल का यह नया नक्‍शा जारी किया।
  • Nepal released new map

  • नेपाल और भारत के रिश्‍तों में दरार? 
    दरअसल, पिछले दिनों धारचूला से लिपुलेख तक नई रोड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से उद्घाटन किया गया था। इस रोड पर काठमांडू ने आपत्ति जताई है। इस रोड से कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों की दूरी कम हो जाएगी। 
Share Post


Share Post


No comments:

Post a Comment

Ashugeet