300,468,native,yllix

Sunday, May 17, 2020

Covid19 indore

Covid19

फलों के आर्डर लेने की हुई शुरुआत, पहले ही दिन आए 6433 ऑर्डर

इंदौर। शहर में फलों के ऑर्डर लेने की शुरुआत शनिवार को नगर निगम ने की। निगम को पहले ही दिन 6433 आर्डर मिले। निगम ने 48 घंटे में सप्लाई की टाइम लाइन तय की है ।निगम ने शनिवार को किराना दुकानों से ऑर्डर लेना शुरू किया। निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार सुबह तक सेट अप पूरा हो जाएगा। शनिवार से जो आर्डर आए हैं इनकी डिलीवरी शुरू कर देंगे। फलों के लिए 6433 ऑर्डर आए हैं उनमें 100 रुपए वाले पैकेट के 3109 आर्डर है वही 250 रुपए वाले के 3324 आर्डर है। फलों की सप्लाई शुरू करने के पहले निगम आयुक्त प्रतिभा पाल निरीक्षण करने पहुंची। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने निरीक्षण के बाद पैकेट तैयार कर डिलीवरी तेजी से कराने के आदेश दिए।
इस लिए किया घर घर करेंगे सप्लाई इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शानिवार तक पॉजिटिव मरीजों की तादाद 2470 पर पहुंच गई है। शनिवार रात फिर 92 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इसी तरह इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब नगर निगम ने लोगों के घर तक फलों को पहुचाने का निर्णय लिया है।

Share Post


Share Post


No comments:

Post a Comment

Ashugeet