Coronavirus Alert फल-सब्जी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, नहीं तो हो सकते हैं कोरोना संक्रमित.
सब्जी विक्रेताअों की लापरवाही से इलाका सील करना पड़ा.
Coronavirus Alert:
नई दिल्ली, जेएनएन। देशव्यापी लॉकडाउन- 3 में थोड़ी छूट जरूर दी गई है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह हो जाएं। यदि आपने सावधानी न बरती तो संक्रमण कहीं भी हो सकता है, चाहे वह आपका पुराना परिचित फल-सब्जी विक्रेता ही क्यों न हो। उससे पहले की ही तरह पूरी आत्मीयता से सब्जी खरीदें लेकिन कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए। कहीं ऐसा न हो कि वो आपको संक्रमित कर दे।
हाल के दिनों में जमातियों के बाद सब्जी विक्रेता भी संक्रमण के बड़े वाहक बने हैं। इनकी वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में संक्रमण फैला है। इसलिए, सब्जी खरीदते समय शारीरिक दूरी के साथ ही मॉस्क लगाना कतई न भूलें। यह सबक सब्जी विक्रेताओं के लिए भी है कि वो भी पूरी तरह सावधानी बरतें। वो खुद को बचा पाएंगे तो उनका ग्राहक स्वयं सुरक्षित हो जाएगा।
सब्जी विक्रेताअों की लापरवाही से इलाका सील करना
पड़ा
लखनऊ में सब्जी विक्रेताओं की लापरवाही सामने आई है। शासन के लगातार निर्देशों के बावजूद सब्जी विक्रेताओं ने न तो शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही मास्क का इस्तेमाल। यही नहीं, बिना ग्लब्ज का इस्तेमाल किए इन्होंने खुले में ग्राहकों को सब्जियां बेचीं।। इसका परिणाम यह हुआ कि किराना व्यापारी भी कोरोना की चपेट में आ गया। इनकी लापरवाही के कारण कैसरबाग सब्जी मंडी के साथ ही खंदारी लेन और लालबाग का इलाका सील करना पड़ा। अब तक सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आए 10 लोगों में संक्रमण फैल चुका है और 50 से अधिक लोग रडार पर हैं। सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
दिल्ली और हरियाणा में भी सब्जी विक्रेताअों से कई संक्रमित
दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी से भी कोरोना कई जिलों में फैला। यहां एक दुकानदार की मौत हो गई और 18 लोग पॉजिटिव पाए गए। 40 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। यहीं से हरियाणा के सोनीपत में 25, झज्जर में 59 और गुरुग्राम में नौ सब्जी वाले संक्रमित हुए।
सब्जी मंडियों में लॉकडाउन औऱ शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन-3 जारी है। दूसरी तरफ देश भर की सब्जी मंडियों में लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसे में आवश्यक सुविधाओं में आने वाली देश की सब्जी मंडिया, कोरोना संक्रमण का गढ़ बन चुकी हैं। तमिलनाडु की एक थोक मंडी से बनी कोरोना चेन अब तक 1600 लोगों को चपेट में ले चुकी है। कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे थोक फल-सब्जी मंडियों में प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ को वजह माना जा रहा है।
सब्जी मंडियों में लॉकडाउन औऱ शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन-3 जारी है। दूसरी तरफ देश भर की सब्जी मंडियों में लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसे में आवश्यक सुविधाओं में आने वाली देश की सब्जी मंडिया, कोरोना संक्रमण का गढ़ बन चुकी हैं। तमिलनाडु की एक थोक मंडी से बनी कोरोना चेन अब तक 1600 लोगों को चपेट में ले चुकी है। कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे थोक फल-सब्जी मंडियों में प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ को वजह माना जा रहा है।
देश की कुछ चुनिंदा बड़ी मंडियों की बात करें, तो वहां से आसपास के शहरों और कई राज्यों में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, इस खतरे से निपटने के लिए अब कुछ बड़ी मंडियों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए समय तय किया जा रहा तो कुछ जगहों पर पास और सैनिटाइजेशन गेट की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ज्यादातर मंडियों में मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर जैसे सुरक्षा उपायों को अनिवार्य कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Ashugeet