300,468,native,yllix

Tuesday, May 12, 2020

अमेरिका का दावा: COVID-19 वैक्सीन पर हो रही रिसर्च चुराना चाहता है चीन

अमेरिका का दावा: COVID-19 वैक्सीन पर हो रही रिसर्च चुराना चाहता है चीन, चेतावनी की तैयारी

अमेरिका का दावा है कि लॉकडाउन के दौरान चीन के सबसे कुशल हैकर्स कोरोना वायरस वैक्सीन पर हो रही रिसर्च को चुराने के लिए अमेरिका पर साइबर हमले बढ़ा रहे हैं.

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus)का कहर बरकरार है और हर देश इसकी वैक्सीन खोजने में जुटा हुआ है, वहीं कोरोना को लेकर अमेरिका (America) लगातार चीन (China) पर आरोप लगा रहा है. अब अमेरिका कह रहा है कि चीन कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) की रिसर्च चुराना चाहता है. 

साइबर हमलों ने अमेरिका और चीन के बीच संबंध और खराब कर दिए हैं. अमेरिका की शीर्ष एजेंसियां ​​चीन को कोविड-19 वैक्सीन की रिसर्च न चुराने की कड़ी चेतावनी जारी करने की तैयारी कर रही हैं.

Share Post


Share Post


No comments:

Post a Comment

Ashugeet