In Hindi:विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मचा दिया है। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज ने यात्रा की जिसके बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स (सदस्य) को क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कंपनी ने यह फैसला किया.चेन्नई से 25 मई को यात्रा करके कोयंबटूर पहुंचे एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दो महीने बाद फिर से शुरू हुई घरेलू उड़ानों के परिचालन के बाद संभवतः यह संक्रमण का पहला मामला है। वहीं, ऐसा ही मामला एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में भी सामने आया। बताया गया है कि संक्रमित पाया गया यात्री एयर इंडिया का एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारी है। उसके संक्रमित पाए जाने के बाद विमान के सभी यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है। हालांकि, सहयात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
In English:Reports of the Corona infected traveling in planes have stirred up. All the passengers and crew members (members) have been quarantined after a Corona patient traveled on Air India's Delhi-Ludhiana flight. On the other hand, IndiGo on Tuesday removed the crew members of the Chennai-Coimbatore flight. The airline company took this decision after a person traveling in this flight was found to be corona infected. The corona investigation report was found positive on Tuesday by a person who traveled to Chennai from Chennai on May 25.This is probably the first case of infection after domestic flights resumed two months later. At the same time, a similar case also appeared in Air India's Delhi-Ludhiana flight. It has been reported that the passenger found infected is Air India airport security personnel. All the passengers on the plane have been quarantined after he was found infected. However, the report of the hitchhikers has come negative.
300,468,native,yllix
Wednesday, May 27, 2020
विमानों में कोरोना (Corona in airlines)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Ashugeet