300,468,native,yllix

Monday, May 11, 2020

New updates IndoreCorona शाम ढलते ही आगे बढ़ा खुशियों का कारवाँ

New updates IndoreCorona

 शाम ढलते ही आगे बढ़ा खुशियों का कारवाँ

इंदौर में कोरोना को हराकर घर पहुँचने का सिलसिला जारी है। कल शाम ढलते ही ख़ुशियों का यह कारवाँ फिर आगे बढ़ा। इंदौर के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर से आज 161 मरीज़ स्वस्थ होकर घर पहुँचे। इनमें से अरविंदो हास्पिटल से 80, राबर्ट्स नर्सिंग होम से 8 और चंद्रलीला तथा प्रेसीडेंट पार्क में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से क्रमश: 21 और 52 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अरविंदो हास्पिटल से आज स्वस्थ होकर लौटने वालेों में 81 वर्ष के श्री गेंदालाल नागर भी थे। डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद भंडारी भी इस अवसर पर हौसला अफ़ज़ाई के लिए मौजूद थे।




डी.आई.जी. श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि अन्य शहरों की तुलना में इंदौर में कोरोना-19 से प्रभावित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। कोरोना के इलाज में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। संकट की इस घड़ी में वे सब हमारे साथ हैं। हम सब सकरात्मक दृष्टिकोण के साथ मिलजुल कर काम कर रहे हैं। हम इस बीमारी पर निश्चित रूप विजय हासिल करेंगे


Share Post


Share Post


No comments:

Post a Comment

Ashugeet